दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

10 घंटे बाद भी नहीं बुझी DCM फैक्ट्री की आग, कोशिश जारी - गाजियाबाद सीएफओ सुनील कुमार डीसीएम फैक्ट्री आग

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में आग लगे करीब 10 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आग अभी तक बुझ नहीं पाई है. हालांकि दमकल विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है.

fire brigade team extinguishes fire
आग बुझाने की कोशिश जारी

By

Published : Nov 6, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके में डीसीएम फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगने के बाद से दमकल विभाग आग को बुझाने में जुटा हुआ है. सवेरे आग लगने के बाद करीब दमकल की 10 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई और गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं लेकिन करीब दस घंटे बाद अभी भी आग बुझाने की कोशिश जारी है.

आग बुझाने की कोशिश जारी

आग इतनी भीषण है कि केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से दमकल विभाग गाड़ियां आग को बुझाने के लिए बुलाई गई है. करीब 30 से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ फायर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भी मौके पर मौजूद हैं.


सुबह 9.30 बजे मिली थी आग लगने की सूचना

गाजियाबाद के सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे डीसीएम फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. भयंकर आग को देखते हुए केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि नोएडा, बुलंदशहर मेरठ और बागपत से दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है.

लगभग दमकल की 30 गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं. आसपास खेत है ऐसे में आग को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. फैक्ट्री के तीन ओर से दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि फैक्ट्री में पेपर रोल और प्रिंटिंग मटेरियल रखा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details