नई दिल्ली/गाजियाबाद:लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर गाजियाबाद में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं. रविवार को भी दमकलकर्मी प्रदूषण कम करने की कोशिश में जुटे रहे.
गाजियाबाद: खतरनाक प्रदूषण को काबू करने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम - सुनील कुमार सिंह
गाजियाबाद में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं.
विभाग लगातार चलाएगा ये अभियान
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियों के माध्यम से के.आर. मंगलम स्कूल से शनि चौक तक, यूपीएसआईडीसी और ट्रोनिका सिटी के आसपास व्यापक स्तर पर पानी का छिड़काव किया गया. ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में लगातार चलाया जा रहा है. विभिन्न स्थानों पर आगे भी इसी तरह लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जाएगा.