नई दिल्ली/गाजियाबाद :शहर के मधुबन बापूधाम क्षेत्र के मटियाला गांव में गेहूं की फसल में आग लगने की घटना सामने आई है जिसके बाद करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू
किसान की बढ़ी मुश्किल
आग लगने के बाद कुछ किसानों की पूरी फसल खराब हो गई है. हालांकि इससे पहले भी खेत में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि उसका धुआं दूर से देखा जा सकता था. वहीं पूरे इलाके में थोड़ी देर के लिए काफी ज्यादा धुआं हो गया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस
गौरतलब है कि मधुबन बापूधाम एक ऐसा इलाका है जहां दूर तक खाली प्लॉट भी नजर आते हैं. इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बसाई गई इमारतें भी काफी संख्या में है. हालांकि आग लगने से आसपास के हिस्से में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.