दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शालीमार गार्डन: ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू - गाजियाबाद शालीमार गार्डन ट्रांसफार्मर में आग

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में एक अपार्टमेंट के बाहर ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इलाके के लोगों ने घटना की जानकारी बिजली और दमकल विभाग को दी, जिसके बाद बिजली सप्लाई को काटा आग पर काबू पाया गया.

ghaziabad shalimar garden transformer caught fire
शालीमार गार्डन ट्रांसफार्मर में आग

By

Published : Apr 15, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:शालीमार गार्डन इलाके में एक अपार्टमेंट के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गई. जिसके बाद इलाके के लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को फोन किया और इलाके की बिजली सप्लाई को काटा गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने का असल कारण साफ नहीं हो पाया है.

शालीमार गार्डन ट्रांसफार्मर में आग


बड़ा हादसा होने से टला
जिस जगह पर ट्रांसफार्मर स्थित है उसके ठीक ऊपर की तरफ खंबा मौजूद है. लोगों ने बताया कि अगर बिजली के खम्बे में आग पकड़ जाती, तो तीसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच सकती थी. जिससे अपार्टमेंट के घर भी जल सकते थे. लेकिन आग ऊपर तक नहीं पहुंची.

आग की शुरुआत में ही लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बिजली डिपार्टमेंट को फोन किया और मौके पर बिजली विभाग के टीम ने पहुंच कर स्थिति काबू में की. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस दौरान अपार्टमेंट में से बाहर जा रहे कुछ लोग ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे थे. जिन्होंने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें:दिल्ली के बेगमपुर थाने को मिला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, जानिए क्या है खास



गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है आग लगने की घटनाएं
आमतौर पर गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. खासकर बिजली के ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ जाने से खतरा बना रहता है. ऐसे में रिहायशी इमारतों के आसपास लगे हुए ट्रांसफार्मर खतरनाक स्थिति में आ जाते हैं. जिन दो अपार्टमेंट के आसपास यह ट्रांसफार्मर है, उनमे करीब दो दर्जन फैमिली रहती हैं.

ट्रांसफार्मर में आग लगने से दोनों अपार्टमेंट के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. कुछ देर के लिए लोग अपने घरों से बाहर दूर की तरफ चले गए. जब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली. इलाके की बिजली फिलहाल गुल है और ट्रांसफार्मर बदले जाने तक अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को बिजली का इंतजार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details