नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की रामपार्क कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी फैल गयी जब खाना बनाते समय सिलेंडर में गैस लीक होने की वजह से आग लग गई और सिलेंडर फट गया. आग की चपेट में आने वाले पड़ोसी समेत 5 लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी सुधीर पाठक पिछले करीब 2 महीने से रामपार्क कॉलोनी में किराये के मकान में पत्नी और साली के साथ रह रहे हैं. रविवार दोपहर उनकी पत्नी नेहा रसोई में खाना बना रही थी. अचानक गैस लीक होने की वजह से रसोई में आग लगई. आनन-फानन में सभी लोग घर के बाहर निकल गये और आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.