दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद की झुग्गियों में लगी आग, गौशाला की कई गायें मरीं - गाजियाबाद में आगजनी की घटना

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में बसी हुई झुग्गियों में अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में कई गाय भी आ गईं, जिनकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

ghaziabad update news
गाजियाबाद में आगजनी की घटना

By

Published : Apr 11, 2022, 3:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब एकाएक वहां बसी हुई झुग्गियों में आग लग गई. आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं आग नजदीक में ही बनी एक गौशाला तक भी पहुंच गई. जहां चपेट में कई गाय भी आ गई, जिसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भयावह है. इस बात का अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. वीडियो में आग धधकती हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं झोपड़ियों में रखे हुए छोटे सिलेंडर भी इस आग की जद में आ गए और ब्लास्ट हो कर जलने लगे. गौशाला के संचालक ने बताया कि उसकी गौशाला में सैकड़ों गाय थी जो कि इसकी जद में आ गई है. दूसरी ओर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो कि आग पर काबू पाने का पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं.

गाजियाबाद में आगजनी की घटना

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: फैक्ट्री के ऑयल टैंक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि कितनी गाय की मृत्यु हुई है, लेकिन पशु चिकित्सकों को भी मौके पर बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ झुग्गियां अवैध रूप से बसी हुई थी. कुछ कबाड़ का गोदाम भी बना रखा था, जिसमें आग भड़क गई. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि गलती किसकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details