नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. इस हत्याकांड में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
दोहरे हत्याकांड में दर्ज हुई FIR, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - दोहरे हत्याकांड में दर्ज हुई FIR
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. मामले में मृतक विक्रम के पिता छतर सिंह ने तीन आरोपियों मनोज उर्फ फौजी, सुनील यादव और धीरज मिश्रा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि शनिवार की देर रात वैशाली के बैंक्वेट हॉल में आयोजित मेहंदी समारोह में शामिल होने आए आनंद और विक्रम की ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, तब कहा जा रहा था कि बैंक्वेट में उनके साथ बैठे और बाहर आये धीरज मिश्रा ने गोली मारकर दोनों की हत्या की.
वादी के अनुसार आनंद ने अपने बड़े भाई प्रदीप को वापसी में साथ ले जाने को कहा था. प्रदीप और राज भाटी आनंद को लेने एम्ब्रोसिया पैलेस के बाहर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मनोज यादव, सुनील और धीरज आनंद और विक्रम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे. दोनों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकले. पुलिस की अलग अलग टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.