दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मोदी शुगर मिल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ FIR दर्ज - गन्ना किसानों के भुगतान

मोदी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 198 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान है. जानकारी के मुताबिक मोदी शुगर मिल के प्रबंध निदेशक उमेश मोदी सहित तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मोदी शुगर मिल, etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 2:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मोदी शुगर मिल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव के तरफ से थाना मोदी नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मोदी शुगर मिल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ FIR दर्ज

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि मोदी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 198 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान है. जानकारी के मुताबिक मोदी शुगर मिल के प्रबंध निदेशक उमेश मोदी समेत तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बता दें कि कई बार नोटिस देने के बाद भी कंपनी द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया गया. ये भुगतान 2018-19 पेराई सत्र का है. इसके साथ ही कंपनी पर 13.78 करोड़ रुपये का ब्याज भी बकाया है.

कई बार दिया गया नोटिस
डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कई बार कंपनी को नोटिस दिए गए, लेकिन भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही रिकवरी नोटिस भी जारी किए गए हैं. अगर कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो डीएम ने कहा है कि कुर्की के आदेश भी जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details