दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में वायरल वीडियोः जिम में जमकर मारपीट, युवक को उठाकर पटका - लाेनी के जिम में मारपीट

गाजियाबाद में जिम के भीतर जमकर मारपीट का वीडियो वायरल (video viral in ghaziabad) हुआ है. कुछ दबंग जिम में आते हैं और एक युवक के साथ मारपीट करने लगते हैं. युवक को उठाकर पटक दिया गया. बीच बचाव में आए दूसरे युवक को भी पीटा गया. आइए जानते हैं कि किस बात पर जिम में जमकर घमासान हुआ.

जिम में जमकर मारपीट
जिम में जमकर मारपीट

By

Published : Dec 19, 2021, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में जिम के अंदर मारपीट (Ghaziabad Fighting in gym) का वीडियो वायरल हाे रहा है. मामला गाजियाबाद के लोनी थाना (Lonis gym fight) क्षेत्र के बंथला इलाके का है. वीडियो जिम में लगे सीसीटीवी का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि कुछ लड़के अचानक जिम में आते हैं, फिर वहां खड़े एक युवक से मारपीट करने लगते हैं. इस बीच वर्कआउट कर रहा एक अन्य युवक बीच-बचाव काे आता है ताे उसके साथ भी मारपीट की जाती है.

जिस युवक को पीटने के लिए आरोपी आए थे उसे उठाकर इस तरह से जमीन पर पटक दिया जाता है, जैसे कोई डब्ल्यूडब्ल्यूई का खेल चल रहा हो. मारपीट में दोनों युवक घायल हुए हैं, जिनकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर ली गये है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़के भी पहले इसी जिम में वर्कआउट करते थे. आरोपी लड़कों और पीड़ित युवक के बीच वर्कआउट के दौरान ही विवाद हुआ था.

गाजियाबाद में वायरल वीडियो

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में वीडियाे वायरलः सोसाइटी का गेट खाेलने में देरी क्या हुई, तना दी बंदूक

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

एक्सरसाइज करते हुए एक दूसरे की बॉडी पर उन्होंने कमेंट कर दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. उसी विवाद में यह मारपीट हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवकों की पहचान का दावा भी पुलिस कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details