दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बच्ची के साथ छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों के बीच खूनी मारपीट - Ghaziabad news today hindi

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के सेवा धाम में दो पक्षों में मारपीट हो गई. देर रात हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि एक परिवार ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था.

fighting between two parties
दो पक्षों के बीच खूनी मारपीट

By

Published : Sep 10, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के सेवा धाम में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. आरोप है कि एक परिवार ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था. जिसके बाद उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया. मौके पर हाथापाई भी हुई.

दो पक्षों के बीच खूनी मारपीट

घायलों को देर रात पुलिस ने अस्पताल में एडमिट कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दोनों पक्षों के बीच पहले भी कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद चला रहा था.


दोनों पक्षों के कुछ लोग हिरासत में

देर रात हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि कूड़े को लेकर जब इन दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था, उस समय भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप है कि उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल करके दोनों पक्षों को समझा दिया गया था.



महिलाओं पर डंडे से हमला

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में जब ये पूरा विवाद हुआ, उस समय महिलाओं पर भी डंडे से हमला किया गया. जो काफी चौंकाने वाला है. एक महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है. इलाके में भी पुलिस तैनात की गई है. ताकि दोबारा कोई झगड़ा ना हो पाए.

एक तरफ कोविड-19 में पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा का दावा जरूर कर रही है, लेकिन दो पक्षों में इतना बड़ा झगड़ा हो जाता है और पुलिस मौके पर कुछ नहीं कर पाती है. ये जरूर सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details