दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पड़ोंसियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - गाजियाबाद में सिलेंडर में आग

गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र अंतर्गत विकास कुंज में खाना बनाते समय घर में सिलेंडर में आग लग गई. हालांकि पड़ोस के लोगों की मदद से जलता हुआ सिलेंडर किसी तरह से बाहर की तरफ फेंक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Fierce in the cylinder while cooking in ghaziabad
खाना बनाते समय घर के सिलेंडर में लगी भयंकर

By

Published : Nov 14, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लोनी बॉर्डर इलाके के विकास कुंज में खाना बनाते समय घर में सिलेंडर में आग लग गई. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पड़ोस के लोगों की मदद से जलता हुआ सिलेंडर किसी तरह से बाहर की तरफ फेंक दिया गया. परिवार और पड़ोस के लोगों ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह से आग पर काबू भी पा लिया. घटना के दौरान एक युवक का हाथ भी जल गया है. हालांकि युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा.

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग
आग लगने का कारण साफ नहीं
आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता चल पाया. जब भी इस तरह की आग लगती है तो सिलेंडर फटने का खतरा पैदा हो जाता है, लेकिन गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटा नहीं. अगर सिलेंडर फट जाता तो हादसा काफी बड़ा रूप ले सकता था. दिवाली के त्यौहार की वजह से गली मोहल्लों में भी व्यस्त माहौल देखा जा रहा है, लेकिन इस घटना के बाद कुछ लोग थोड़ी देर के लिए घटनास्थल से काफी दूर की तरफ चले गए थे.
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. हालांकि दमकल के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. दमकल विभाग पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा है कि आग बुझाने को लेकर क्या कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. दिवाली के आसपास आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे जागरूकता बेहद जरूरी है, जिसका परिचय लोगों ने इस घटना में दिया.
Last Updated : Nov 14, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details