दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: साहिबाबाद में यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का नुकसान - Sahibabad Industrial Area fire

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र यानी साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की यूनिफॉर्म कंपनी मे आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in uniform making company
यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी में लगी आग

By

Published : May 30, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया. जिस वक्त कंपनी में आग लगी उस समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

यूनिफॉर्म बनाने वाली कंपनी में लगी आग
भारी नुकसान की खबर

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र यानी साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की यूनिफॉर्म कंपनी में आग के बाद भारी नुकसान की खबर है. यूनिफॉर्म के मैटेरियल में आग काफी तेजी से पकड़ रही थी. जिसे बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग प्रथम तल पर लगी थी. जहां पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने से धुआं भी काफी ज्यादा बढ़ गया. जिस को नियंत्रित करना दमकल के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हुआ. एक तरफ बढ़ता टेंपरेचर, गर्मी और वहीं आग की घटना ने दमकल विभाग की मुश्किलें पहले से ही बढ़ा रखी हैं.


इंतजामों की होगी जांच

चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि आग लगने का कारण क्या है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कंपनी में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं. लेकिन, अच्छी और राहत की बात यही है कि जो भी लोग कंपनी में मौजूद थे वह घटना के तुरंत बाद बाहर आ गए थे, जिससे उनकी जान बच पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details