नई दिल्ली/ गाजियाबाद:यूपी के गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में टायर की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है, लेकिन घटना में लाखों के नुकसान की खबर है.
गाजियाबाद: टायर की फैक्ट्री में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा - FIRE
ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि आग लगने की सूचना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर नियंत्रण कर लिया है.
फैक्ट्री में काम करते हैं दर्जनों मजदूर
मोदीनगर निवाड़ी इलाके के बीच इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम करते हैं. आम दिनों में यहां पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है. लॉकडाउन की वजह से यहां पर मजदूर नहीं थे. जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ.
पांच गाड़ियों ने पाया काबू
दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर आग पर काबू पाया. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि आग लगने की सूचना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर नियंत्रण कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि फैक्टरी में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं.