नई दिल्ली/नोएडा: गाजियाबाद के लोनी इलाके के पास अशोक विहार में गद्दे के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की. बताया जा रहा है कि गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. घटना में लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
लोनी के अशोक विहार में गद्दे के गोदाम में लगी भयंकर आग आग पर पाया गया काबू
दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना में किसी के भी घायल लिया हताहत होने की खबर नहीं है. पूरे नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. जिस मैटेरियल से गद्दा बनाया जाता है, वह काफी ज्वलनशील होता है. इसलिए आग भड़कने की आशंका थी और आसपास की इमारतों में भी आग पहुंच सकती थी. लेकिन दमकल विभाग की मशक्कत से आग पर नियंत्रण तुरंत पा लिया गया है.
गर्मी में बढ़ी आग की घटनाएं
गाजियाबाद में गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. 2 दिन पहले ही मोदीनगर की मोमबत्ती फैक्ट्री में हुई, आग की घटना ने काफी भयानक रूप ले लिया था. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 2 दिन पहले ही साहिबाबाद में ट्रांसपोर्ट गोदाम में भी भयंकर आग लग गई थी. इस हफ्ते कई आग की घटनाएं सामने आ चुकी है.