नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के राजीव कॉलोनी इलाके में एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. परिवार ने जैसे ही घर में आग की लपटें उठती हुई देखी, वैसे ही परिवार के लोग बाहर की तरफ भागे और शोर मचते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच पाती, उससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर सिलेंडर में लग रही आग पर काबू पा लिया.
सिलेंडर को इसके बाद बाहर की तरफ फेंक दिया गया. अगर वक्त रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सिलेंडर फट भी सकता था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से घर में रखा बाकी का सामान बच गया. घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.