नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कनावनी इलाके की झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं है. जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में लगी हैं.
इंदिरापुरम की झुग्गियों में लगी भयंकर आग झुग्गियों में बने पिन्नी और कबाड़ के गोदाम तेजी से आग पकड़ रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, क्योंकि लोगों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई है.
पूरे इलाके में फैला धुआं
आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. आसपास का इलाका रिहायशी इलाका है. इंदिरापुरम की कई बड़ी इमारतें आसपास के इलाके में हैं. लिहाजा आसपास के लोगों को भी धुएं की वजह से काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर अवैध रूप से कबाड़ का मटीरियल रखा गया था.
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: गैर प्रांत की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 750 पव्वे बरामद
कई झुग्गियां जलीं
आग लगने से दर्जनों की संख्या में झुग्गियां जल गई हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लोगों को सुरक्षित करने में जुटी हुई है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द आग को नियंत्रित कर लिया जाएगा,और मामले की जांच पड़ताल भी की जाएगी. वहीं आग में जो कबाड़ जल रहा है, उसमें से पटाखों जैसी आवाज भी आने से लोग दहशत में हैं.