नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में मौजूद ड्राइवर ने किसी तरह से गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हादसा नहर के किनारे वाले रास्ते पर हुआ.
गाजियाबाद: चलती कार में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसमें ड्राइवर की जान बाल-बाल बची. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
चलती कार में लगी भयंकर आग
गर्मी में बढ़ी आग की घटनाएं
गर्मी के मौसम में गाड़ी में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हालांकि दमकल की चुनौती इस बार दोगुनी है. एक तरफ सैनिटाइजेशन के कार्य में भी दमकल विभाग लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ दमकल विभाग आग की घटनाओं को लेकर भी तैयार रहना होता है. इस घटना में भी दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ.