नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र में जमकर दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. दोनों पक्षों में आपसी विवाद में हालात संवेदनशील हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है. पथराव का वीडियो भी सामने आया है.
अभी तक विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली कि लोनी थाना क्षेत्र के राशिद अली गेट के पास दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं. थोड़ी देर में हालात बेकाबू होते हुए दिखाई दिए. सामने से पत्थरबाजी होने लगी. लोगों ने यहां पर कई राउंड फायरिंग की आवाज भी सुनी. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. इसके बाद वहां की स्थिति के देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. कुछ लोगों को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण पाने के लिए पुरजोर प्रयास किया है. हालांकि, हालात अब भी संवेदनशील बने हुए हैं.