दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच भारी बवाल, पुलिस बल तैनात - fight between two sides

गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. कई राउंड फायरिंग किए जाने की भी बात सामने आ रही है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

By

Published : Nov 15, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र में जमकर दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. दोनों पक्षों में आपसी विवाद में हालात संवेदनशील हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है. पथराव का वीडियो भी सामने आया है.


अभी तक विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली कि लोनी थाना क्षेत्र के राशिद अली गेट के पास दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं. थोड़ी देर में हालात बेकाबू होते हुए दिखाई दिए. सामने से पत्थरबाजी होने लगी. लोगों ने यहां पर कई राउंड फायरिंग की आवाज भी सुनी. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. इसके बाद वहां की स्थिति के देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. कुछ लोगों को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण पाने के लिए पुरजोर प्रयास किया है. हालांकि, हालात अब भी संवेदनशील बने हुए हैं.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

इसे भी पढ़ें:सुब्रतो पार्क इलाके में कार सवार पर फायरिंग, साउथ-ईस्ट में दो बदमाश धरे गए

एसपी देहात इरज राजा का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. इसके अलावा कई घरों के बाहर रखे हुए सामान और एक गाड़ी के भी तोड़े जाने की जानकारी है. लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं. अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details