नई दिल्ली/गाजियाबादःअनंत चतुर्दशी व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस त्योहार को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु को समर्पित त्योहार है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के शाश्वत स्वरूप की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन गणेशोत्सव भी मनाया गया. इस दिन शुभ मुहूर्त में गणेश विसर्जन किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को मनाया जा रहा है.
० अनंत चतुर्दशी तिथि
हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि गुरुवार, 08 सितंबर को रात 09:02 बजे से प्रारंभ हो रही है. अगले दिन यह तिथि शुक्रवार 09 सितंबर को शाम 06:07 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदयतिथि के अनुसार इस वर्ष 09 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी.
० अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी का दिन गणपति बप्पा की पूजा के लिए 12 घंटे से अधिक का होता है. इस दिन गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 06:03 से सायं 06:07 तक है.
० गणपति विसर्जन
अनंत चतुर्दशी गणेशोत्सव के अंत का प्रतीक है. इस दिन लोग गणपति बप्पा मोरया की स्तुति में भगवान गणेश की मूर्तियों को पानी में विसर्जित करते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगले साल फिर से बप्पा के स्वागत के लिए भगवान गणेश को विसर्जित किया जाता है.