नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 500 रुपये के लेनदेन के विवाद में चाकू बाजी हुई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल का नाम प्रेम सिंह है. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है. प्रेम सिंह एक कारपेंटर है.
लेनदेन के विवाद में चाकू बाजी हुई आरोप है कि उनका इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 500 रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में बीती रात प्रेम सिंह पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली फिर हुई शर्मसार: कार में तीन दोस्तों ने भाई के सामने बहन से किया गैंगरेप, गिरफ्तार
पहले भी धमकी दी गई थी
वारदात के समय प्रेम सिंह का काफी खून बह गया. लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया . फिलहाल प्रेम सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. प्रेम सिंह ने बताया कि विवाद के चलते पहले भी उन्हें हमले की धमकी दी गई थी. जिन रुपयों का विवाद बताया जा रहा है, वे रुपए चुकाने के बावजूद विवाद चलता आ रहा था.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में एमसीडी के पूर्व इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कंगाल रही है. इसके अलावा पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.आरोपी इलाके का ही रहने वाला है. इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि कैसे एनसीआर में लोग मामूली बात और मामूली लेनदेन के चक्कर में दूसरे का खून बहाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपियों को मारने की साजिश रचने में ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार