नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में बीती रात एक महिला चिकित्सक का शव मिला. मृतक का नाम नीतू यादव है. महिला का शव क्लीनिक में लटका मिला है. महिला की दो शादियां हुई थीं. पहले पति अकरम से अलग होने के बाद महिला डॉक्टर ने मनीष गुप्ता नाम के व्यक्ति से शादी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने फैसला किया है कि पैनल द्वारा महिला का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
एसपी देहात इराज राजा ने बताया कि लोनी इलाके में नीतू यादव नाम की महिला का शव मिला है, जो मूल रूप से बागपत की रहने वाली थी. उसकी शादी मनीष गुप्ता नाम के शख्स से हुई थी, लेकिन पूर्व में अकरम नाम के व्यक्ति से इनका विवाह हो चुका था. बाद में उससे संबंध खत्म हो गए थे. अकरम के खिलाफ महिला ने मुकदमा भी दर्ज कराया था.
गाजियाबाद की एक क्लीनिक में मिली महिला डॉक्टर की लाश - चिकित्सक का शव क्लीनिक में लटका मिला
गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में बीती रात एक महिला चिकित्सक का शव क्लीनिक में लटका मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फैसला किया कि पैनल द्वारा महिला का पोस्टमाॉर्टम किया जाएगा.
गाजियाबाद के एक क्लीनिक में मिला महिला डॉक्टर की लाश
पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी तथ्य एकत्र करके पूरे मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने कहा कि महिला का पोस्टमॉर्टम पैनल के द्वारा कराया जाएगा. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.