नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र में 5 लाख 70 हजार करोड़ का भारी-भरकम बजट पेश किया है, जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासकर युवाओं को समर्पित करते हुए सभी प्रदेशवासियों के हित में बताया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने युवाओं की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की.
बजट पर युवाओं की प्रतिक्रिया ये भी पढ़ें:-दिल्ली के सभी स्टेशनों पर लगेगा ब्रेल लिपि में नक्शा, आनंद विहार स्टेशन से शुरूआत
ये भी पढ़ें:-टैक्स बकायेदारों पर नॉर्थ एमसीडी सख्त, 1200 को दिया नोटिस
युवाओं को नौकरी की अधिक आवश्यकता
ईटीवी भारत को युवा दीपिका ने बताया कि योगी सरकार ने इस बजट को युवाओं का बजट कहा है, लेकिन उनको इसमें युवाओं के लिए कुछ भी नहीं दिख रहा है. क्योंकि आजकल के युवाओं को नौकरी की बहुत अधिक आवश्यकता है. लेकिन इस बजट में नए रोजगार की कोई घोषणा नहीं की गई है.
बजट में नहीं की रोजगार की घोषणा
वहीं गुरु दत्त शर्मा ने बताया कि योगी सरकार ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है. इसमें बिजली, पानी, सड़क सहित गांवों के विकास की ओर ध्यान दिया गया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर युवा शोएब चौधरी का कहना है कि योगी सरकार ने बेहद खराब बजट पेश किया है.
बजट से होगा ग्रामीण क्षेत्र का विकास
इसके साथ ही इस बजट को लेकर युवाओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. उनका कहना है कि यह बजट सराहनीय है. तो वहीं दूसरी ओर कुछ युवाओं का कहना है कि योगी सरकार को इस बजट में कोरोना वैक्सीन को सभी प्रदेश वासियों के लिए मुक्त करना चाहिए था.