दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कुत्ते के भौंकने पर हुआ विवाद, अठन्नी और चवन्नी ने बाप और बेटों को मार दी गोली - controversy over barking of ghaziabad dog

गाजियाबाद में अठन्नी और चवन्नी ने तीन लोगों को घायल कर दिया. मामले में इलाके के दबंग अठन्नी और चवन्नी ने एक कुत्ते के भौंकने पर उसके मालिक को गोली मार दी. पुलिस ने दोनों आरोपी अठन्नी और चवन्नी को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन उनका नाम सुन कर पुलिस भी हैरान है...

कुत्ते के भौंकने से हुआ विवाद
कुत्ते के भौंकने से हुआ विवाद

By

Published : Apr 13, 2022, 6:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :पुलिस ने अठन्नी और चवन्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों इलाके के दबंग हैं. दरअसल मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है, जहां कुत्ते के भौंकने को लेकर एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों को गोली मार दी गई. पीड़ितों ने आरोपी की पहचान अठन्नी और चवन्नी के तौर पर की. पुलिस भी आरोपियों का नाम सुनकर हैरानी में है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुशील के पास एक कुत्ता था, जिसके भौंकने से आरोपी अठन्नी और चवन्नी गुस्से में थे. इसे लेकर दो पक्षों के बीच विवाद भी हो गया. गुस्साए आरोपियों ने पीड़ित सुशील और उसके दो पुत्रों को गोली मार दी. वारदात के बाद तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में दोनों आरोपी अठन्नी और चवन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनसे फिलहाल मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

कुत्ते के भौंकने से हुआ विवाद

वहीं पुलिस की घायलों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को अठन्नी और चवन्नी के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने बताया था कि पूर्व में भी उनके बीच कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद हो चुका था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details