नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसाइटी में लिफ्ट में एक पिता और पुत्र फंस गये (father and son trapped in lift in ghaziabad ). ग्राउंड फ्लोर पर जाते समय लिफ्ट अचानक बंद हाे गयी. जिसके बाद पिता ने काफी शोर मचाया. लिफ्ट को अंदर से खोलने की कोशिश भी की गई, लेकिन उनके पास ऐसा कोई औजार नहीं था जिससे वह दरवाजे को खोल पाते.
शोर मचाने के बाद मेंटेनेंस स्टाफ और स्थानीय लोग पहुंचे. जिन्होंने लिफ्ट को खोला और पिता-पुत्र को बाहर निकाला. इस दौरान बच्चा भी काफी डरा हुआ था. वह रो रहा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है (ghaziabad lift video viral). ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच हाेने की पुष्टि नहीं करता है. मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है. नंद ग्राम पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन सोसाइटी (Officer City Society of Raj Nagar Extension) की लिफ्ट खराब होने की यह घटना कई सवाल खड़े कर रहे हैं.