दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लाेनी में पेड़ से लटके मिले शव का मामला सुलझा, दाेस्त ने पिता के साथ मिलकर की थी हत्या

गाजियाबाद में करीब एक महीने पहले जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिला था. शुरू में आत्महत्या का मामला लगा. लेकिन, पुलिस ने जब जांच शुरू की ताे चाैकाने वाले खुलासे हुए. दरअसल उस युवक की हत्या उसके ही दाेस्त ने की थी. इससे भी ज्यादा जाे चाैंकाने वाली बात थी कि इस घृणित काम में उसका साथ दिया था हत्याराेपी दाेस्त के पिता ने. हत्या के कारण इतना मामूली था जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

हत्या
हत्या

By

Published : Apr 14, 2022, 4:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी में करीब एक महीने पहले पुलिस काे जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिला था. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई. वह लोनी का ही रहने वाला था. शुरू में पुलिस को लगा कि मामला आत्महत्या का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि संजय की पहले हत्या की गई थी, फिर लाश को लटकाया गया था.

इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो संदिग्ध के रूप में संजय के दोस्त कालीचरण का नाम सामने आया. पुलिस ने कालीचरण से सख्ती से पूछताछ की और कड़ियों को जोड़ा तो राज खुल गया. पुलिस के अनुसार संजय का दोस्त कालीचरण ही हत्यारा निकला. उसने यह काम अपने पिता के साथ मिलकर किया था. पहले संजय को काफी पीटा और फिर उसका गला दबा दिया. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया था.

लाेनी में पेड़ से लटके मिले शव का मामला पुलिस ने सुलझाया.
बरामद सामान.
कालीचरण ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि कुछ समय पहले उसने संजय की बाइक बाजार जाने के लिए मांगी थी. रास्ते में बाइक गिर गई थी, जिससे थोड़ी डैमेज हो गई थी. कालीचरण ने संजय को दुर्घटना की जानकारी दिये बिना उसकी बाइक वापस कर दी. लेकिन संजय ने जब अपनी बाइक का टूटा हुआ देखा तो वह बाइक लेकर कालीचरण के घर गया.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद से लापता बच्चे का नोएडा में मिला शव, फिराैती के लिए माैसेरे भाई ने ही मार डाला

इसी बात पर कालीचरण और संजय में नोकझोंक हो गई. इस नोकझोंक में कालीचरण के पिता भी आ गए. बात इतनी बढ़ गयी कि कालीचरण और उसके पिता ने मिलकर संजय की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर उसकी हत्या करके लाश को जंगल में पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने बताया कि कालीचरण का पिता अभी फरार है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details