नई दिल्ली/गाजियाबाद:जलभराव के बीच करंट फैलने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जिसके बाद से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि अचानक ही पास के ट्रांसफार्मर से करंट आ गया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
मोदीनगर थानाक्षेत्र के निजामपुर गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत के बाद से ही गांव में मातम पसरा है. गांव के रहने वाले राहुल गुर्जर का कहना है कि दोनों व्यक्ति मजदूर थे जो खेत में काम करते थे. अचानक ही पास के ट्रांसफार्मर से करंट आने से दोनों उसकी चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गई. करंट लगने के दौरान बिजली विभाग को सूचना भी दी गई थी लेकिन काफी देर बाद बिजली विभाग की तरफ से रिप्लाई मिला. लोगों का आरोप है कि सरकारी लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ.