दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत - हादसा

मसूरी गंग नहर पर गंभीर हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार गाड़ी अपना नियंत्रण खो कर गंग नहर में जा गिरी. इस कार में विजय नगर इलाके के रहने वाले पति पत्नी और बेटा सवार थे. पिता बाबू लाल और बेटे अमित की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद से घर परिवार में मातम छाया हुआ है.

Father and son die due to uncontrolled car falling in Ganga Canal of Ghaziabad
नेशनल हाईवे गंग नहर अनियंत्रित कार सड़क हादसा हादसा गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Jul 18, 2020, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी गंग नहर पर गंभीर हादसा हो गया. तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी. कार में विजय नगर इलाके के रहने वाले पति पत्नी और बेटा सवार थे. पिता बाबू लाल और बेटे अमित की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिसकर्मी ने लगाई जान की बाजी

जबकि महिला को किसी तरह से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि मरने वाले पिता-पुत्र एक बड़े रेस्टोरेंट के मालिक थे. वैगनआर गाड़ी से ये परिवार दवाई लेने गया था और वापस लौट रहा था.



पुलिसकर्मी ने लगाई जान की बाजी

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने जान की बाजी लगाकर महिला की जान बचाई, इसके लिए उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. घटना के बाद बाबूलाल के घर में मातम पसरा हुआ है. पूरे इलाके में दुख का माहौल है. महिला का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना स्थल पर भी महिला को काफी मुश्किल से शांत कराया गया और किसी तरह से घर पहुंचाया गया.



पहले भी हुए हैं हादसे

गंग नहर के पास वाले कट पर कई बार रफ्तार की वजह से गाड़ी संभल नहीं पाती है और सीधे नहर में जा गिरती है. इस तरह के हादसे पहले भी होते रहे हैं. पहले भी लोग इस तरह के हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. थोड़ी सी सावधानी बरतने से इस तरह के हदसे रोके जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details