नई दिल्ली/गाजियाबाद:हरियाणा में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लिहाजा किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. जिसको लेकर किसान आंदोलन का रुख अख्तियार कर रहे हैं. किसान कल हरियाणा-पंजाब में धान की खरीद चालू कराने के लिए हरियाणा भाजपा-जजपा के विधायकों के घर का घेराव करेंगे. इसके साथ पंजाब के डीसी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा ट्वीट कर दी गई है.
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है. "कल हरियाणा, पंजाब में धान खरीद चालू कराने हेतु हरियाणा में भाजपा-जजपा के विधायकों के घर का घेराव व पंजाब के डीसी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा". बता दें कि सरकार ने 11 अक्टूबर से धान की खरीद (Paddy procurement from October 11) का नोटिफिकेशन निकाला है. इसके बाद भी भारी संख्या में किसान धान की फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. कई-कई दिन से किसानों की फसल मंडियों में पड़ी है.