दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर महापंचायत में आज नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे अन्नदाता - मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत होने वाली है. जानकारी के मुताबिक महापंचायत में देशभर के 300 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैं. महापंचायत में भाग लेने के लिए हजारों किसान मुजफ्फरनगर पहुंचने लगे हैं. इस ऐतिहासिक रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की गई है.

farmers will organize street meeting in Muzaffarnagar Mahapanchayat
मुजफ्फरनगर महापंचायत में आज नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे अन्नदाता

By

Published : Sep 5, 2021, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसानों की महापंचायत को सफल बनाने के लिए जनपद गाजियाबाद के विभिन्न गांवों में किसान नेता नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रहे हैं. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में किसानों से महापंचायत में भाग लेने की अपील की जा रही है.

नए कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर गारंटी की मांग को लेकर करीब 9 महीने से भी अधिक समय से किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों से पहले और आगामी रणनीति तय करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया है. जिसमें कई राज्यों के किसान शामिल होंगे.

मुजफ्फरनगर महापंचायत में आज नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे अन्नदाता
ऐसे में महापंचायत को सफल बनाने में किसान जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जनपद गाजियाबाद के निवाड़ी, डबाना, सौदा, पतला, खिदौड़ा 5 गांवों में भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया है. जिसमें ग्रामीणों से 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में होने वाली ऐतिहासिक रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें:- किसान महापंचायतः लाठीचार्ज के विरुद्ध में जुटे किसानों का सरकार को डेडलाइन



किसान नेता महेंद्र त्यागी का कहना है कि किसानों का मोदी शुगर मिल पर करीब 300 करोड़ पर का गन्ने का भुगतान बकाया है. इस मुद्दे को भी महापंचायत में प्रमुखता के साथ रखा जाएगा. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर के साथ-साथ पेट्रोल डीजल की कीमतों को भी बहुत अधिक बढ़ा दिया है. जिससे किसानों और मजदूरों पर बहुत अधिक फर्क पड़ रहा है. इन सब मुद्दों को लेकर महापंचायत में चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें:- किसानों पर लाठीचार्ज के बाद महासंग्राम, घरौंडा में जुटे हजारों किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details