दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान मना रहे काला दिवस, टिकैत बोले- दिन में दिखाई देगा सब काला - किसान आंदोलन दिल्ली हरियाणा बॉर्डर

किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर देश भर में किसान विरोध प्रदर्शन कर बुधवार को काला दिवस मनाएंगे, जिसके तहत किसान अपने मकानों और वाहनों पर काले झंडे लगाएंगे.

Farmers will celebrate black Day today during protest at delhi borders
राकेश टिकैत

By

Published : May 26, 2021, 6:18 AM IST

Updated : May 26, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुए किसान आंदोलन को पूरे 6 महीने हो चुके हैं. सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसानों ने कड़कड़ाती ठंड में सर्द रातें बॉर्डर पर गुजारीं और अब तपतपाती गर्मी के मौसम में भी किसान आंदोलन में डटे हुए हैं.

किसान आज मनाएंगे काला दिवस

किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है, तब तक दिल्ली की सीमाओं से गांवों को किसानों की वापसी नहीं होगी.

किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर बुधवार को काला दिवस मनाएंगे. जिसके तहत किसान अपने मकानों और वाहनों पर काले झंडे लगाएंगे. किसान गांव में चौराहे और प्रमुख स्थानों पर तीनों कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे.

ये भी पढ़ें:-काला दिवस की तैयारियों में जुटे किसान, देखें सिंघु और टिकरी बॉर्डर की तस्वीरें

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि किसान आंदोलन ने देश भर के किसान को एकजुट किया है. पहले देश का किसान बिखरा पड़ा हुआ था. किसान के एकजुट होने से किसान की ताकत बढ़ी है और बीते 6 महीने से किसानों ने देश की राजधानी को घेर रखा है. किसान आंदोलन कामयाबी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन केंद्र सरकार को किसानों की बात सुननी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:-किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन का एलान, सरकार के सामने नई चुनौती



टिकैत ने कहा कि बीते 6 महीने से किसान आंदोलन मजबूती के साथ खड़ा हुआ है. किसान घर और खेत पर भी मौजूद हैं. साथ ही आंदोलन पर भी नजर बनाया हुआ है. दिल्ली कूच करने के लिए तमाम गांवों में किसान ट्रैक्टरों में डीजल डाल कर तैयार खड़ा हुआ है. जब भी आह्वान किया जाएगा कुछ ही घंटों में किसान बॉर्डर पर नजर आएंगे.



टिकैत ने कहा किसान आंदोलन में तमाम राज्यों के किसानों ने अहम भूमिका निभाई है. विभिन्न प्रदेशों से किसान नौजवान मजदूर दिल्ली की सीमाओं पर आए और आंदोलन में शामिल हुए. केवल किसान ही नहीं बल्कि मजदूर, नौजवान और आम जनता भी आज किसान आंदोलन के साथ खड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें:-पूरे देश की प्रॉपर्टी बेचकर जब सरकार फ्री हो जाए, तब बात कर लेंगे: राकेश टिकैत

फरवरी के पहले हफ्ते से राकेश टिकैत की देश भर में महापंचायतों का दौर शुरू. टिकैत बंगाल और गुजरात समेत कई राज्यों में गए और किसान महापंचायतों को संबोधित किया. टिकैत ने बताया मौजूदा समय में कोरोना के चलते कई राज्यों की महापंचायत है कैंसिल करनी पड़ी है. कोरोना के चलते बॉर्डर पर भी किसानों की तादाद कम की गई.



अपने क्षेत्रों में किसान नेता सुनिश्चित करेंगे कि आज का होने वाला विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो किसी प्रकार से कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास न कर पाए. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी सख्ती से तमाम किसान नेता सुनिश्चित कराएंगे.

Last Updated : May 26, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details