नई दिल्ली/गाजियाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक में सरकार से बातचीत के लिए पांच लोगों की कमेटी गठित होने के बाद किसान अब इंतजार कर रहे हैं कि सरकार से बातचीत का कोई निमंत्रण आए. किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait)) ने रविवार को कहा कि अभी तक सरकार से कोई निमंत्रण नहीं आया है. वहीं जब उनसे इस आंदोलन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आंदोलन खत्म होने की बात हमसे बार-बार न पूछी जाए. क्योंकि आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है.
किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने कहा कि जो कमेटी संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक में गठित की गई है, वह हर मुद्दे पर सरकार से बात करेगी. इसमें एमएसपी (MSP) ही नहीं,बल्कि सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए रूपरेखा तैयार की गई है. किसानों के सभी मुद्दे कमेटी द्वारा सरकार के सामने रखे जाएंगे. बात रखने के लिए वार्ता होना जरूरी है. किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर ही मौजूद है. उन्होंने कहा कि सरकार से अभी तक कोई निमंत्रण नहीं आया है. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन और बातचीत संबंधी रणनीति पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :SKM की बैठक के बाद ईटीवी भारत से बोले राकेश टिकैत, 'जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, जारी रहेगा आंदोलन'