दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: बारिश से गर्मी में राहत, किसानों पर आफत

By

Published : May 14, 2020, 10:41 PM IST

Updated : May 15, 2020, 11:40 AM IST

सभी किसान यही दुआ करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बारिश ना हो. एक हफ्ते में दूसरी बार हुई बारिश ने किसानों को मायूस किया है.

Farmers upset due to rain in Ghaziabad, fall in temperature
गाजियाबाद : बारिश गर्मी में राहत पर किसानों पर आफत

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला में गुरुवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश ने किसानों के लिए बुरी खबर लाई. हालांंकि मौसम में इस बदलाव ने गर्मी से जरूर राहत मिली, लेकिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ. साथ ही साथ बारिश ने मजदूरों की भी परेशानी बढ़ा दी. बारिश के दौरान मजदूर यहां वहां जगह तलाशते हुए दिखाई दिए.

बारिश से गर्मी में राहत

मजदूर और कोरोना वॉरियर्स भी परेशान

इसके अलावा रोड पर काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए भी बारिश परेशानी बन कर बरसी. उन्हें भी बारिश से बचने के लिए कई तरह के उपाय तलाशने पड़े. उधर किसानों पर पहले की बारिश ही महंगी साबित हुई थी कि गुरुवार शाम फिर बारिश हो गई. इस समय अधिकतर किसानों ने फसलें काट कर खेतों पर ही रखी हुई हैं, या फसल कटाई की चल रही है. बारिश के बाद अब फसल खराब होने का खतरा और बढ़ गया है. सभी किसान यही दुआ करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बारिश ना हो. एक हफ्ते में दूसरी बार हुई बारिश ने किसानों को मायूस किया है.

Last Updated : May 15, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details