नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला में गुरुवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश ने किसानों के लिए बुरी खबर लाई. हालांंकि मौसम में इस बदलाव ने गर्मी से जरूर राहत मिली, लेकिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ. साथ ही साथ बारिश ने मजदूरों की भी परेशानी बढ़ा दी. बारिश के दौरान मजदूर यहां वहां जगह तलाशते हुए दिखाई दिए.
गाजियाबाद: बारिश से गर्मी में राहत, किसानों पर आफत
सभी किसान यही दुआ करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बारिश ना हो. एक हफ्ते में दूसरी बार हुई बारिश ने किसानों को मायूस किया है.
मजदूर और कोरोना वॉरियर्स भी परेशान
इसके अलावा रोड पर काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए भी बारिश परेशानी बन कर बरसी. उन्हें भी बारिश से बचने के लिए कई तरह के उपाय तलाशने पड़े. उधर किसानों पर पहले की बारिश ही महंगी साबित हुई थी कि गुरुवार शाम फिर बारिश हो गई. इस समय अधिकतर किसानों ने फसलें काट कर खेतों पर ही रखी हुई हैं, या फसल कटाई की चल रही है. बारिश के बाद अब फसल खराब होने का खतरा और बढ़ गया है. सभी किसान यही दुआ करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बारिश ना हो. एक हफ्ते में दूसरी बार हुई बारिश ने किसानों को मायूस किया है.