नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सामान मुआवजे की मांग को लेकर जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में किसान लगभग डेढ़ महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हुए हैं. इसके बावजूद सुनवाई ना होने से नाराज किसानों ने अब पूरी मोदीनगर तहसील परिसर में 23 नवंबर को तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि जब-तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह तहसील परिसर के अंदर एक भी अधिकारी को घुसने नहीं देंगे.
गाजियाबाद: मोदीनगर तहसील परिसर में 23 नवंबर को तालाबंदी करेंगे किसान - मोदीनगर में तालाबंदी करेंगे किसान
किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि 45 दिन से भी अधिक समय से धरने पर बैठने के बावजूद किसानों की सुनवाई ना होने से अब वह 23 नवंबर को पूरे तहसील परिसर में तालाबंदी करेंगे.
किसान का धरना
बबली गुर्जर का कहना है कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा. वह आंदोलन करते रहेंगे. एक समान मुआवजे की मांग को लेकर वह अधिकारियों से काफी बार गुहार लगा चुके हैं. उनका यहां तक कहना है कि अगर उनकी मांग सही नहीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं. इसके बावजूद हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. अब 2022 के चुनाव में किसान अपनी वोट की ताकत से सरकार को जवाब देने का काम करेगा.