नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी थाने पर किसान नेता धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे रहेंगे. आरोप है कि किसानों ने जो तहरीर विधायकों के खिलाफ दी थी, उस पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. किसानों का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने वीडियो जारी करके कहा है कि किसानों को जूते मार कर भगा दिया जाएगा. इससे पहले शाम को दोनों विधायकों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कौशांबी थाने में किसानों ने तहरीर दी थी.
गाजियाबाद: कौशांबी थाने पर किसानों का धरना जारी, रातभर बैठे रहे किसान - रातभर धरने पर बैठे रहे किसान
कौशांबी थाने पर दो विधायकों के बयान को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि दोनों विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.
रात भर दिया धरना
किसानों ने कौशांबी थाने पर रातभर धरना दिया, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त जरूर किया है कि मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है. लेकिन किसान एफआईआर कराने की मांग पर ही अड़े हुए हैं. मामला दो विधायकों से जुड़ा है. ऐसे में जाहिर तौर पर पुलिस के लिए भी यह तहरीर मुश्किल का सबब बनी हुई है.
दोनों विधायकों का आरोपों से इनकार
वहीं दोनों विधायकों ने आरोपों से इनकार करते हुए उल्टा आरोप किसान नेताओं पर ही लगाया है. किसान नेता राकेश टिकैत पर विधायक लगातार आरोप लगा रहे हैं, कि वो झूठ बोल रहे हैं और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
TAGGED:
रातभर धरने पर बैठे रहे किसान