दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेल रोको आंदोलन : मालगाड़ी पर चढ़े किसान, गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग - Farmer Demonstration

गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने मालगाड़ी को रोक दिया है. मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर बैठ गए हैं. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.

गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग
गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग

By

Published : Oct 18, 2021, 12:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को देश भर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का फैसला लिया था. ऐसे में मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर जब किसान पहुंचे, तो रेलवे स्टेशन पर सामने से मालगाड़ी आ रही थी. किसान रेलवे ट्रैक पर कूद गए और मालगाड़ी को रोकते हुए रेल के ऊपर चढ़ गए.

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जय कुमार मलिक का कहना है कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किसानों में रोष पनप रहा है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और किसानों को इंसाफ दिया जाए, क्योंकि जब तक गृह राज्य मंत्री को उसके पद से बर्खास्त नहीं किया जाएगा, मृतक किसानों को इंसाफ नहीं मिलेगा.

गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग

इसे भी पढ़ें:रेल रोको आंदोलन : रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप

वहीं, दूसरी ओर किसानों ने कृषि कानूनों की वापसी और MSP पर गारंटी की मांग को लेकर भी आवाज उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details