नई दिल्ली/गाजियाबाद :संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को देश भर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का फैसला लिया था. ऐसे में मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर जब किसान पहुंचे, तो रेलवे स्टेशन पर सामने से मालगाड़ी आ रही थी. किसान रेलवे ट्रैक पर कूद गए और मालगाड़ी को रोकते हुए रेल के ऊपर चढ़ गए.
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जय कुमार मलिक का कहना है कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किसानों में रोष पनप रहा है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए और किसानों को इंसाफ दिया जाए, क्योंकि जब तक गृह राज्य मंत्री को उसके पद से बर्खास्त नहीं किया जाएगा, मृतक किसानों को इंसाफ नहीं मिलेगा.