दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भारत बंद : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे जाम करेंगे आंदोलनकारी किसान - गाजीपुर बॉर्डर आंदोलनकारी किसान

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए सोमवार, 27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसके अंतगर्त किसानों ने सड़क पर टेंट लगा कर ट्रैक्टर और ट्रॉलियां खड़ी कर दी हैं.

farmers sitting on Ghazipur border will jam Delhi Meerut Expressway
भारत बंद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे जाम करेंगे गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसान

By

Published : Sep 26, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेताओं द्वारा तमाम कवायद की जा रही हैं. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद को सफल बनाने में किसान संगठन जुटे हुए हैं.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे- यूपी गेट (दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाले रास्ते) पर किसानों का आंदोलन जारी है. सड़क पर किसानों ने टेंट लगा रखे हैं और ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी हुई हैं, जबकि दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है. भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी के मुताबिक भारत बंद के दौरान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले रास्ते को भी बंद किया जाएगा. जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा पहले से ही रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक के मुताबिक 27 सितंबर को देशभर में किसान अपनी मांगों के समर्थन में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद किया जाएगा. यह भारत बंद देश मे किसान आंदोलन के इतिहास में नया अध्याय लिखने जा रहा है. भाकियू ने भी पूरी तैयारी के साथ सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की है. बंद को सफल बनाने के लिए सभी जनपदों में बैठक कर रणनीति बनाई गई है. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सभी जनपदों में सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम करेंगे.

यह भी पढ़ें:-27 सितंबर को रहेगा भारत बंद, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने

धर्मेन्द्र मालिक के मुताबिक, भारत सरकार जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून नहीं बनाती किसान आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details