दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों की गुहार- धान की खेती के लिए जल्द कोई योजना बनाए सरकार - मुरादनगर किसानों की सरकार से मांगी

गाजियाबाद के किसानों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार को किसानों पर ध्यान देना चाहिए. किसानों ने कहा कि ना हमें उचित दाम मिलता है और ना ही मुआवजा. किसानों ने कहा कि हमारी मांग जल्द मानी जाए.

farmers-request-government-should-soon-make-a-plan-for-paddy-cultivation
किसानों की गुहार

By

Published : Jun 16, 2021, 1:36 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर के किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने कहा कि अब धान की बुवाई का समय आ रहा है. लेकिन किसानों के प्रति सरकार की कोई योजना नहीं है. सरकार कोरोना काल में और वैक्सीनेशन में व्यस्त है. 1 दिन किसान कर्ज में डूब कर मर जाएगा. दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की बात सरकार को सुननी चाहिए क्योंकि वह अपनी फसलों की सही दाम की मांग कर रहा है.

किसान का कहना है कि यूपी में ही चीनी बन रही है और गुड़ ₹40 प्रति किलो तक बिक रहा है. लेकिन उनसे गन्ना ₹200 के दाम से लिया जा रहा है. किसान का कहना है कि सरकार को आने वाली साल से अधिक वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज के लिए योजना बनानी चाहिए. सरकार को किसानों के प्रति खाद एजेंसियों को जागरूक करना चाहिए, मिट्टी की समय-समय पर टेस्टिंग होती रहनी चाहिए, जिससे कि किसानों की फसल अच्छी पैदा हो सके.

धान की खेती के लिए जल्द कोई योजना बनाए सरकार-किसान.
किसान का आरोप है कि लोन लेने के लिए पहले बैंक के अफसरों को ₹25000 की रिश्वत देनी पड़ती है. तब कही जाकर किसान को लोन मिल पाता है. वो सरकार से अपील करते हैं कि कृषि से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वो किसानों की भलाई के प्रति काम करें. पढ़ें-गाजियाबाद: 5 तालाबों में मिली प्रतिबंधित मांगुर मछली, प्रशासन ने नाले में बहाकर कराया निस्तारण
Last Updated : Jun 17, 2021, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details