दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghazipur Border: किसानों ने जारी किया नया पोस्टर- MSP नहीं आंदोलन वहीं - ghazipur border

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों (three farms law) की वापसी का एलान कर दिया है, लेकिन अब किसानों ने MSP पर कानून की गारंटी को लेकर नया नारा दिया है.

MSP पर कानून के लिए अड़े किसान
MSP पर कानून के लिए अड़े किसान

By

Published : Nov 22, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही तीनों कृषि कानून (three farms law) वापसी का एलान कर दिया है, लेकिन किसानों ने अब नया नारा देते हुए कह दिया है कि आंदोलन वापस नहीं होगा. किसानों ने नारा दिया है कि MSP नहीं, आंदोलन वहीं. इससे पहले किसानों ने करीब एक साल तक नारा दिया था कि जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं.

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी सोमवार को लखनऊ में इसी नारे के साथ किसान महापंचायत में हुंकार भरने वाले हैं. उधर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर लगे हुए बैरिकेड के पास किसानों ने नए स्लोगन को लेकर नारेबाजी की.

किसानों ने जारी किया नया पोस्टर



किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक MSP पर गारंटी के रूप में कानून नहीं बनेगा तब तक घर वापसी नहीं होगी. इसी बात से जुड़ा हुआ पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. किसान गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर इसी पोस्टर के साथ अब आंदोलन को नया रूप देने के लिए जुट गए हैं. फिलहाल गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) और अन्य कई बॉर्डर से भारी संख्या में किसान लखनऊ पहुंचे हुए हैं, लेकिन 26 तारीख को किसान आंदोलन (kisan andolan) को पूरा एक साल हो जाएगा. उससे पहले यह पोस्टर जगह-जगह लगाए जाने की योजना बना दी गई है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने नया पोस्टर जारी किया है.

राकेश टिकैत ने जारी किया पोस्टर
एमएसपी के मुद्दे पर अड़े किसान संगठन, आज लखनऊ में महापंचायत


पोस्टर को लेकर किसान अब गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) के निचले हिस्से वाले बेरिकेड के पास बैठ गए हैं. जिस पर लिखा है कि MSP नहीं तो आंदोलन वहीं. मतलब साफ है कि उन्होंने कह दिया है कि आंदोलन अभी चलता रहेगा. दिल्ली जाने का प्लान भी अभी तक नहीं बदला गया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस की चिंता फिर से बढ़ी हुई है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details