नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 8 महीने से अधिक हो चुके हैं. किसानों को विपक्षी पार्टियां लगातार समर्थन दे रही हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने की संभावना थी. ममता बनर्जी के गाजीपुर बॉर्डर के दौरे को मद्देनजर रखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई थी. किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर सीएम ममता के स्वागत के लिए तैयार थे, लेकिन किसी कारणवश ममता वहां नहीं पहुंच सकी.
ममता के बॉर्डर पर न पहुंचने के बाद भी किसानों का कहना है कि इस बार भले ही ममता बनर्जी गाजीपुर नहीं आई हैं, लेकिन वह अगली बार गाजीपुर बॉर्डर जरूर आएगी. ममता बनर्जी का किसान आंदोलन को भरपूर समर्थन है. किसानों के साथ डटकर ममता बनर्जी खड़ी हैं. हम जानते हैं कि ममता बनर्जी दिल से किसानों के साथ हैं. किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले तमाम नेताओं का गाज़ीपुर बॉर्डर पर हमेशा स्वागत है.
इसे भी पढ़ें:ममता से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर बोले, 'देश में परिवर्तन की जरूरत'
इसे भी पढ़ें:दिल्ली: झमाझम बारिश के बीच जंतर-मंतर पर किसान संसद जारी