नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के बागपत जिला प्रवक्ता चौधरी इंद्रपाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध और दिल्ली पहुंचे पंजाब और हरियाणा के किसानों का समर्थन करने के लिए शनिवार को हम यू पी गेट पहुंचे हैं और कुछ ही देर में प्रदेशभर से किसान यूपी गेट पहुंचेगे. किसान अपना खेती-किसानी का काम निपटाने के बाद अपने गांवों से यूपी गेट के लिए निकल चुके हैं.
दोपहर तीन बजे तक तमाम जिले के किसान यूपी गेट पर इकठ्ठा होंगे. चौधरी इंद्रपाल ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान दिल्ली के लिए कब कूच करेंगे, यह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के यूपी गेट पहुंचने के बाद ही तय हो पाएगा.