दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UP गेट पहुंच रहे किसान, राकेश टिकैत के पहुंचने के बाद तय होगी रणनीति - भारतीय किसान यूनियन विरोध गाजियाबाद

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध करने और और दिल्ली में पहुंचे पंजाब और हरियाणा के किसानों का समर्थन करने के लिए किसान यूपी गेट पहुंचना शुरू हो गए हैं. भारतीय किसान यूनियन की बागपत इकाई के पदाधिकारी यूपी गेट पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी करीब सात किसान यूपी गेट पहुंचे हैं.

Ghaziabad: Farmer starts reaching UP gate, after the arrival of Rakesh Tikait, the strategy will be decided
किसान यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करेंगे

By

Published : Nov 28, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के बागपत जिला प्रवक्ता चौधरी इंद्रपाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध और दिल्ली पहुंचे पंजाब और हरियाणा के किसानों का समर्थन करने के लिए शनिवार को हम यू पी गेट पहुंचे हैं और कुछ ही देर में प्रदेशभर से किसान यूपी गेट पहुंचेगे. किसान अपना खेती-किसानी का काम निपटाने के बाद अपने गांवों से यूपी गेट के लिए निकल चुके हैं.

किसान यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करेंगे

दोपहर तीन बजे तक तमाम जिले के किसान यूपी गेट पर इकठ्ठा होंगे. चौधरी इंद्रपाल ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान दिल्ली के लिए कब कूच करेंगे, यह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के यूपी गेट पहुंचने के बाद ही तय हो पाएगा.



यूपी गेट पर बैरिकेडिंग की गई

अधिकारियों के मुताबिक मेरठ से किसान दुहाई आएंगे. दुहाई से मोहननगर होते हुए यूपी गेट पहुंचेंगे. किसान यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करेंगे. इसी को मद्देनजर रखते हुए यूपी गेट पर पर्याप्त फोर्स लगाया गया है, बैरिकेडिंग की गई है और फायर बब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details