नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली करुणा त्यागी के परिवार ने जयपुर में होने वाले अपने पारिवारिक सदस्य की शादी में जाना कैंसिल कर दिया है. इसकी वजह है किसान आंदोलन. ऐसे कई परिवार हैं जो काफी ज्यादा डरे हुए हैं.
किसान आंदोलन: दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगा लंबा जाम
किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जाम लग रहा है. लोगों को लंबे रास्ते से होकर ऑफिस जाना पड़ रहा है. उनको डर है कि कहीं आंदोलन की वजह से रास्ते बंद न हो जाएं. इससे बचने के लिए गाजियाबाद के कई लोग छुट्टी लेकर घर से ही काम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने शादी में जाना कैंसिल कर दिया है. क्या है इसकी पूरी वजह, यह रिपोर्ट देखिए.
किसान आंदोलन के कारण दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगा जाम
किशन ने नौकरी पर जाना छोड़ा
करुणा की तरह किशन भी काफी ज्यादा परेशान हैं. उनका कहना है कि दिल्ली जाने वाले रास्तों पर काफी ज्यादा जाम लग रहा है. आंदोलन की वजह से लंबे रास्ते से होकर ऑफिस जाना पड़ रहा था. इसलिए फिलहाल लंबी छुट्टी लेकर घर से ही काम कर रहे हैं. किशन और करुणा की तरह एनसीआर से दिल्ली और दूसरी जगह जाने वाले लोगों को इसी तरह का डर सता रहा है. सवाल ये है कि कब इन लोगों को राहत मिलेगी.