दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर पर ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन

गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन स्थल पर गुरुवार को किसानों ने ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने हाथों में तिरंगा झंडा और भारतीय किसान यूनियन के झंडे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. इसके अलावा हाथों में गैस सिलेंडर उठाकर विरोध दर्ज कराया और ट्रैक्टरों के हॉर्न बजाकर भी सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने की कवायद की.

Farmers protest against fuel prices hike
ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 1:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन स्थल पर गुरुवार को किसानों ने ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बॉर्डर पर बनी किसानों के मंच के पास हाथों में तिरंगा झंडा और भारतीय किसान यूनियन के झंडे लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. किसानों ने हाथों में गैस सिलेंडर उठाकर विरोध दर्ज कराया साथ ही बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने अपने गाड़ियों और ट्रैक्टरों के हॉर्न बजाकर भी सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने की कवायद की.

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना चाहती है. आय तो दोगनी हुई नहीं लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़ने से किसान की लागत दोगुनी जरूर हुई है. डीजल-पेट्रोल के रेट बढ़ने से खेती की लागत बढ़ती है. बढ़ती महंगाई से देश का किसान बर्बाद हो चुका है. आज देश का किसान मजदूर और आम आदमी आक्रोशित है. जिसके चलते आज देशभर में प्रदर्शन कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जा रहा है.

ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर किसानों का गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन.
बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ईंधन की कीमतों को आधा किया जाए. जिससे कि आम आदमी को बढ़ती महंगाई से राहत मिले और खेती किसानी की लागत भी कम हो. बाते दें दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन को 7 महीने से अधिक हो चुके हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायदे कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 8 जुलाई को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया था. जिसके चलते आज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
Last Updated : Jul 8, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details