दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर रैली से सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश, सुनिए क्या कहते हैं किसान

नए कृषि कानूनों की वापसी और MSP की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब दो महीने से जारी है. गणतंत्र दिवस पर आयोजित हो रहे ट्रैक्टर मार्च का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.

tractor rally from Ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 26, 2021, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों की वापसी और MSP की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब दो महीने से जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसानों की दिल्ली से अपने गांवों को घर वापसी भी नहीं होगी.

गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली के लिए तैयारियां पूरी

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया है. ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पढ़ें- किसान परेड: चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटा

इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों से बात की. किसानों का कहना है कि ट्रैक्टर रैली के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details