दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों ने किसी आवश्यक सेवा के रास्ते में बाधा नहीं पहुंचाई : राकेश टिकैत - गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के बयान को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसे राजनैतिक करार देते हुए कहा कि दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठा किसान आवश्यक सेवाओं में मदद करने की मंशा रखता है.

Ghazipur border farmers protest  farmers protest on delhi borders  farmer protest against farm laws  दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन  गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन  भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Apr 22, 2021, 3:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के बयान को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसे पूरी तरह राजनैतिक करार दिया है.

टिकैत ने कहा कि किसानों ने कहीं भी आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने का काम नहीं किया है. गाजीपुर बॉर्डर पर 28 नवंबर से बैठे किसानों ने हमेशा से एंबुलेंस, पुलिस, सेना और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए एक लेन छोड़कर रखी है.

ये भी पढ़ें :ऑक्सीजन मांगें, उधार लें या चुराएं, लेकिन आपको पर्याप्त ऑक्सीजन देना होगा- दिल्ली हाईकोर्ट

उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस ने कीलें लगाकर एंबुलेंस की लेन भी बंद कर दी थी. अब कुछ लोग ऑक्सीजन की कमी का ठीकरा किसानों के सिर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.टिकैत ने आगे जोड़ा कि किसानों को आंदोलन केवल कृषि कानूनों के विरोध में है. दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठा किसान आवश्यक सेवाओं में मदद करने की मंशा रखता है.

ये भी पढ़ें :मैक्स की याचिका पर HC में दोबारा शुरू हुई सुनवाई, फटकार के बाद बोला केंद्र- पहुंच रहा है ऑक्सीजन

राकेश टिकैत ने कहा कि हम लगातार रास्ते खोलने की मांग कर रहे हैं ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हों लेकिन पुलिस ने दिल्ली की ओर से आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया. आम जन की सुविधा और असुविधा से भी इस सरकार का कुछ लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details