गाजियाबाद/नई दिल्ली :एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दफ्तर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया. ताला लगने की वजह से जीडीए के अधिकारी काफी देर तक जीडीए के भीतर ही बंद रहे. किसानों ने काफी देर तक GDA के बाहर प्रदर्शन भी किया. हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को समझाया. मगर किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक दफ्तर के गेट पर लगा ताला नहीं खोलेंगे.
मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम आवासीय योजना से जुड़ा हुआ है. किसानों का आरोप है कि कुछ साल पहले उनकी जमीन अधिग्रहित की गई थी. जिसका उन्हें एक समान मुआवजा नहीं मिला था. जिसके चलते वह लगातार जीडीए से अपनी एक सामान मुआवजे की मांग को करते आ रहे हैं. मगर सुनवाई नहीं हुई है. धरने पे बैठी महिला किसान निम्मो ने बताया कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जीडीए के नवयुग मार्केट स्थित मुख्य दफ्तर पर पहुंचे हैं. जीडीए के अधिकारियों ने हमें कई बार झूठा आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है. महिला किसान ने आगे बताया कि हमने जीडीए के गेट पर ताला लगा दिया है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम ताला लगा कर रखेंगे.
ये भी पढे़ं:सुपारी किलर का खुलासा, राकेश टिकैत के सहयाेगी जय मलिक की हत्या करने आया था!