नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर अपनी चेतावनी दोहराई है. कहा कि 26 नवंबर को किसान आंदोलन के एक साल पूरे हो जाएंगे. गाजीपुर बॉर्डर पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि त्याेहार खत्म हो चुके हैं. अब आगे की रणनीति पर पुरजोर तरीके से काम करना है.
इससे पहले 22 नवंबर को लखनऊ में किसानों की एक मीटिंग होनी है. 27 नवंबर की रणनीति तैयार होगी. सोमवार को भी राकेश टिकैत हरियाणा में होने वाली पंचायत में शामिल होने जा रहे हैं. टिकैत ने कहा कि सोमवार तक 12:00 बजे वह हरियाणा पहुंच जाएंगे. कलेक्ट्रेट पर पंचायत होगी. उन्होंने सभी किसानों से अपील की है, कि वहां पर बड़ी संख्या में पहुंचे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में गाड़ी टूटने पर 307 की धारा तक लगा दी, लेकिन जो आदमी हमारे मर गए उनके आरोपियों पर कोई धारा नहीं लगाई गई.
पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाई छोटी दिवाली, टिकैत ने दी शुभकामनाएं