नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर की महापंचायत के लिए रवाना हो चुके हैं. जाते समय उन्होंने मुजफ्फरनगर की जनता का धन्यवाद अदा किया. उनकी गाड़ियों का काफिला जब रवाना हुआ तो चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. जाने से पहले राकेश टिकैत ने हवन भी किया. साथ ही राकेश टिकैत ने अपने पिता महेंद्र टिकैत की तस्वीर के सामने ज्योति भी प्रज्वलित की.
राकेश टिकैत पिछले करीब 10 महीने से आंदोलन में शामिल होकर बैठे हुए हैं, लेकिन वह अपने गांव नहीं गए. आज भी उन्होंने कहा है कि वह अपने घर नहीं जाएंगे. गांव के पास हो रही महापंचायत से ही वापस लौट आएंगे.
महापंचायत के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत महापंचायत में जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस महापंचायत के बाद भी आंदोलन चलता रहेगा. कई बड़ी मीटिंग देश में महापंचायत के बाद होंगी. कृषि कानून को रदद् करने की मांग लगातार करते रहेंगे.
महापंचायत में निकलने से पहले किया हवन
राकेश टिकैत के काफिले में कई गाड़ियां शामिल थी. हालांकि बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में प्रवेश करने के साथ ही सिर्फ दो गाड़ियों को स्पेशल रूट से जाने की इजाजत है. बाकी गाड़ियां सामान्य रूप से ही जाएंगी.
सुरक्षा कारणों से रूट में भी ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था में इजाफा किया गया है. कुछ बसें भी आज नेशनल हाईवे 24 से निकलीं जिनको लेकर ट्रैफिक पुलिस काफी सतर्क थी. वहीं ड्रोन कैमरे से भी गाजीपुर बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है.