दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः ट्रेन आने से पहले ट्रैक पर लेट गए किसान

मोदीनगर रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं. किसान यहां माला लेकर आये हैं, जिसे वे ट्रेन के ड्राइवर को पहनाएंगे. अभी तक ट्रेन नहीं आई है. इस दौरान किसान पटरी पर लेटे हुए भी दिखाई दिए.

farmers lay on railway track in ghaziabad
रेलवे ट्रैक पर लेट गए किसान

By

Published : Feb 18, 2021, 2:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं. किसान यहां माला लेकर आये हैं, जिसे वे ट्रेन के ड्राइवर को पहनाएंगे. अभी तक ट्रेन नहीं आई है. इस दौरान किसान पटरी पर लेटे हुए भी दिखाई दिए. पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते हुए नजर आए.

रेलवे ट्रैक पर लेट गए किसान

यह भी पढ़ेंः-रेल रोको अभियान :पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

'पैसेंजर को पिलाएंगे पानी'

किसानों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं और जैसे ही ट्रेन आएगी, उसे रोक देंगे. ड्राइवर को माला पहनाने के बाद ट्रेन पर फूल बरसाएंगे. इसके अलावा पैसेंजर्स को पानी भी पिलाएंगे और उनको किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-किसानों का रेल रोको आंदोलन: दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद

'राजनीतिक दल इन्वॉल्व नहीं'

किसानों का कहना है कि उनका यह पूरा आंदोलन गैर राजनीतिक है. इसमें कोई भी राजनीति इंवॉल्व नहीं है. इसलिए किसी भी तरह की राजनीति से जोड़कर इसे न देखा जाए. प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके और ट्रैक पर बैठ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details