दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: नालों पर उगी घास से ही अपने पशुओं का भेट भर रहे किसान - Corona virus infection

कोरोना वायरस के संक्रमण का डर और लाॅकडाउन के उल्लंघन का डर छोटे किसानों के दिल में काफी बैठ गया है. इसलिए वे लोग अपने पालतू पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए खेतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पशु भूखे रहने लगे हैं.

Farmers feeding their livestock with grass grown on roads and drains during lockdown
गाजियाबाद लॉकडाउन कोरोना वायरस संक्रमण किसानों का डर लॉकडाउन किसान पालतू पशु चारे की व्यवस्था कोरोना महामारी लाॅकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 9, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से छोटे किसानों के सामने संकट आ गया है. उनके पास अपने पशुओं का पेट भरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बची है. इसलिए वे आसपास सड़कों-नालों के किनारे उगी घास को काट कर अपने पालतू पशुओं के चारे की व्यवस्था कर रहे हैं.

'खेतों में जाने से कोरोना बीमारी का डर लगता है'


कोरोना वायरस के संक्रमण का डर और लाॅकडाउन के उल्लंघन का डर छोटे किसानों के दिल में काफी बैठ गया है. इसलिए वे लोग अपने पालतू पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए खेतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके पशु भूखे रहने लगे हैं.

'नालों के किनारे की घास से बनाते हैं चारा'

लेकिन इस बीच कुछ छोटे किसान अपने पशुओं का पेट भरने के लिए सड़कों और आसपास मौजूद नालों पर उगी हुई घासों को काटकर अपने पशुओं के चारे की व्यवस्था कर रहे हैं. ऐसे ही एक छोटे किसान किशनपाल ने ईटीवी भारत को बताया कि लाॅकडाउन और कोरोना वायरस की बीमारी की वजह से खेतों पर जाने से डर तो लगता ही है.

इसलिए वे लोग सड़क किनारे और नालों के पास उगी घासों को काटकर अपने पशुओं का पेट भरते हैं. जिससे उनके पशुओं के चारे की व्यवस्था तो होती ही जाती है. साथ ही सड़कों पर साफ-सफाई भी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details