धान की बुवाई करने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, दोगुने दामों पर काम करा रहे किसान
ईटीवी भारत को अपने खेतों पर मुंजी (चावल) की बुवाई करवा रहे किसान ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर जा चुके हैं, जिसके कारण वह दुगने दामों पर मजदूर लाकर मजबूरी में मुंजी की बुवाई करवा रहे हैं.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत में अनलॉक 2 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें यह कयास लगाए जा रहे है कि लॉकडाउन के कारण मंदे पड़े रोजगार धंधे और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले रोजगारों को रफ्तार मिलेगी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रवासी मजदूर अपने घर जा चुके हैं. जिसकी वजह से फैक्ट्री और बड़े उद्योग धंधों के साथ ही किसानों को भी खेती करने के लिए मजदूरों की कमी पड़ रही है. इसी को लेकर सावन का महीना शुरू होने पर मुंजी (चावल) की बुवाई करने के लिए मजदूर न मिलने से परेशान किसान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.